बाड़मेर | बाड़मेर जिले के जानसिंह की बेरी निवासी डॉ. भूरसिंह भाटी कैंसर के सुपरस्पेशलिस्ट बने। डॉ. भाटी ने एम्स दिल्ली से ऑन्कोलॉजिस्ट की डिग्री हासिल की। सामान्य परिवार में जन्मे डॉ. भाटी ने एमबीबीएस गोल्ड मेडलिस्ट एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर से की। डीएम एंट्रेंस एग्जाम में ऑल इंडिया 5 वीं रैंक हासिल कर एम्स दिल्ली से डीएम पूरी की। भाटी के पिता साबदानसिंह किसान है। भाटी मेडिकल कॉलेज बाड़मेर में मेडिसिन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुरेंद्रसिंह भाटी व एलटी महेंद्रसिंह भाटी के छोटे भाई है। एम्स से डिग्री मिलने के बाद डॉ. भाटी ने कहा कि वे आने वाले समय में पश्चिमी राजस्थान के कैंसर मरीजों का इलाज करेंगे।


