भास्कर न्यूज | बाड़मेर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस दौरान जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए ओवर ऑल प्रभारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सुशासन दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरुवार को सुबह 9.30 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि सुशासन दिवस कार्यक्रम एवं गतिविधियों संबंधित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारियों का दायित्व निर्धारित करते हुए उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।


