भास्कर न्यूज | बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस सभागार बाड़मेर में बुधवार को सॉफ्ट स्किल कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि पुलिस मुख्यालय व महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार वर्तमान में दिन प्रतिदिन के पुलिस कार्यो में मानवीय संवेदनशीलता, प्रभावी संवाद, धैर्य, टीम वर्क, तनाव प्रबंधन व आमजन के प्रति सकारात्मक व्यवहार काफी महत्वपूर्ण एवं उपयोगी होने एवं पुलिस थानों, कार्यालयों में आने वाले परिवादियों की जनसुनवाई के दौरान संयमित व्यवहार रखने, उनका दुख-दर्द को अपना समझते हुए उन्हें सम्मान दिया जाए ताकि आमजन में पुलिस की छवि सुदृढ बने। कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, वृत्ताधिकारी वृत बाड़मेर, उप अधीक्षक पुलिस एससी एसटी सैल बाड़मेर, संचित निरीक्षक पुलिस लाइन एवं जिला मुख्यालय पर पदस्थापित अधिकारियों ने भाग लिया।


