मोतिहारी जिले के घोड़ासहन सीमावर्ती क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक साधु और दो नेपाली नागरिक शामिल हैं। छापेमारी के दौरान 8 किलोग्राम गांजा और ब्राउन शुगर बरामद की गई, साथ ही तीन बाइक भी जब्त की गईं। पहली कार्रवाई जितना थाना क्षेत्र के सीमावर्ती अगरवा गांव में हुई। गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी की 71वीं बटालियन के अठमोहान कैंप के जवानों और जितना पुलिस ने मिलकर एक साधु वेशधारी तस्कर को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान जितना थाना क्षेत्र के बिजबनी उत्तरी गांव निवासी नरेश दास (पिता जादुलाल यादव) के रूप में हुई है। उसके पास से 8 किलोग्राम गांजा और एक बाइक बरामद की गई। दूसरी छापेमारी महुअवा थाना क्षेत्र के कोरैया गांव में की गई। यहां नेपाल से भारत आ रहे दो नेपाली युवकों को 26 ग्राम ब्राउन शुगर और एक नेपाली नंबर की बाइक के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए नेपाली तस्करों की पहचान नेपाल के बारा जिले के कलैया निवासी दिलीप राम और राजबिहारी राम के रूप में हुई है। तीसरी कार्रवाई घोड़ासहन थाना क्षेत्र के भेलवा बाजार के निकट महुआही गांव के पास हुई। जमुनिया कैंप के बीओपी झरौखर कैंप के एसएसबी जवानों और घोड़ासहन पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 13 ग्राम ब्राउन शुगर और एक बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्कर की पहचान महुआही गांव निवासी शिव शंकर राउत के रूप में की गई है। बरामद गांजा और ब्राउन शुगर को जब्त कर सभी गिरफ्तार तस्करों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। मोतिहारी जिले के घोड़ासहन सीमावर्ती क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक साधु और दो नेपाली नागरिक शामिल हैं। छापेमारी के दौरान 8 किलोग्राम गांजा और ब्राउन शुगर बरामद की गई, साथ ही तीन बाइक भी जब्त की गईं। पहली कार्रवाई जितना थाना क्षेत्र के सीमावर्ती अगरवा गांव में हुई। गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी की 71वीं बटालियन के अठमोहान कैंप के जवानों और जितना पुलिस ने मिलकर एक साधु वेशधारी तस्कर को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान जितना थाना क्षेत्र के बिजबनी उत्तरी गांव निवासी नरेश दास (पिता जादुलाल यादव) के रूप में हुई है। उसके पास से 8 किलोग्राम गांजा और एक बाइक बरामद की गई। दूसरी छापेमारी महुअवा थाना क्षेत्र के कोरैया गांव में की गई। यहां नेपाल से भारत आ रहे दो नेपाली युवकों को 26 ग्राम ब्राउन शुगर और एक नेपाली नंबर की बाइक के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए नेपाली तस्करों की पहचान नेपाल के बारा जिले के कलैया निवासी दिलीप राम और राजबिहारी राम के रूप में हुई है। तीसरी कार्रवाई घोड़ासहन थाना क्षेत्र के भेलवा बाजार के निकट महुआही गांव के पास हुई। जमुनिया कैंप के बीओपी झरौखर कैंप के एसएसबी जवानों और घोड़ासहन पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 13 ग्राम ब्राउन शुगर और एक बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्कर की पहचान महुआही गांव निवासी शिव शंकर राउत के रूप में की गई है। बरामद गांजा और ब्राउन शुगर को जब्त कर सभी गिरफ्तार तस्करों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।


