लखनऊ में गुरूवार को क्रिसमस-डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को देखते हुए हजरतगंज क्षेत्र में दोपहर 3 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक ट्रैफिक डायवर्सन और पार्किंग व्यवस्था लागू रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने कई प्रमुख रास्तों पर गाड़ियों का आवागमन प्रतिबंधित किया है। जिससे जाम की स्थिति न बने और हजरतगंज आने वाले लोग जाम में न फंसे। इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन नो पार्किंग जोन हजरतगंज चौराहे से अल्का तिराहा, मेफेयर तिराहा तथा अल्का तिराहा से बैंक ऑफ इंडिया तिराहा होते हुए शाहनजफ रोड मजार चौराहे तक किसी भी प्रकार के गाड़ियों की पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। कार्यक्रम में आने वाले गाड़ियों की पार्किंग सेंट फ्रांसिस स्कूल के अंदर और बाहर सड़क किनारे एक पंक्ति में होगी। अन्य गाड़ी हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग में नवल किशोर रोड के रास्ते आ-जा सकेंगे। आपात सेवाओं को छूट ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया है कि एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, शव गाड़ी, स्कूली गाड़ी आदि को चिकित्सकीय या अन्य अपरिहार्य स्थिति में प्रतिबंधित मार्गों से भी गुजरने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।


