2-3 जनवरी को मोहन भागवत भोपाल में:युवा संवाद और प्रबुद्धजनों से चर्चा करेंगे; जेपी नड्डा शनिवार को कटनी आएंगे

2-3 जनवरी को मोहन भागवत भोपाल में:युवा संवाद और प्रबुद्धजनों से चर्चा करेंगे; जेपी नड्डा शनिवार को कटनी आएंगे

नए साल की शुरुआत मध्यप्रदेश में राजनीतिक और वैचारिक गतिविधियों के साथ होने जा रही है। राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में चार बड़े कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिनमें संघ प्रमुख मोहन भागवत समाज के विभिन्न वर्गों से सीधा संवाद करेंगे। वहीं, प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा कटनी में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे। 2 और 3 जनवरी को संघ प्रमुख करेंगे संवाद
नए साल की शुरुआत में आरएसएस चार बड़े वैचारिक और सामाजिक संवाद कार्यक्रमों करने जा रहा है। 2 और 3 जनवरी को आयोजित इन कार्यक्रमों में संघ प्रमुख (सरसंघचालक) मोहन भागवत समाज के विभिन्न वर्गों से संवाद करेंगे। इन आयोजनों के माध्यम से संघ अपने 100 वर्ष पूरे होने के बाद देश और समाज के लिए भविष्य की दिशा और भूमिका को सार्वजनिक रूप से सामने रखेगा। युवा संवाद में देंगे व्याख्यान
संघ के कार्यक्रमों की शुरुआत 2 जनवरी को होगी। इस दिन दो प्रमुख आयोजन होंगे। पहला युवा संवाद, जिसमें मोहन भागवत भारत को विश्व पटल पर संगठित, सशक्त और समर्थ राष्ट्र के रूप में स्थापित करने में युवाओं की भूमिका पर अपना व्याख्यान देंगे। इस संवाद की विशेषता यह होगी कि भागवत युवाओं के सवालों के सीधे जवाब भी देंगे। इसी दिन प्रबुद्ध जन गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मध्य भारत प्रांत ग्वालियर, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग से एक हजार से अधिक प्रतिष्ठित, प्रभावशाली और समाज के अग्रणी लोगों को आमंत्रित किया गया है। 3 जनवरी को होंगे दो कार्यक्रम
3 जनवरी को दो अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। पहला सामाजिक सद्भाव सम्मेलन, जिसमें मोहन भागवत देश में सक्रिय विभाजनकारी ताकतों और उनके षड्यंत्रों पर संघ का दृष्टिकोण स्पष्ट करेंगे।दूसरा शक्ति (महिला) संवाद कार्यक्रम होगा, जिसमें देश की राजनीति और सामाजिक जीवन में महिलाओं की बढ़ती भूमिका पर संघ की सोच और दिशा को सामने रखा जाएगा। संघ का कहना है कि शताब्दी वर्ष में उसने समाज की सज्जन शक्ति को साथ लेकर एक ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प लिया है, जो विश्व के सामने आदर्श प्रस्तुत करे, संगठित, सशक्त और समर्थ भारत। इसी उद्देश्य से देश के प्रमुख शहरों में समाज के प्रभावशाली और प्रतिष्ठित वर्गों के साथ संवाद कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। अन्य राजनीतिक कार्यक्रम इधर, शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा कटनी में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे। पांच दिन पहले जेपी नड्‌डा ने बैतूल और धार में पीपीपी मोड पर बनने वाले मेडिकल कॉलेजों का भूमिपूजन किया था। रविवार को जबलपुर में मराठी समाज के एक शैक्षणिक समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस शामिल होंगे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *