प्रतापगढ़ में ‘मिशन कार-ओ-बार’ अभियान के तहत पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 29 लोगों को हिरासत में लिया है। इन सभी को नगर कोतवाली लाया गया। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर यह अभियान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया। इसका लक्ष्य सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने या वाहन खड़े कर शराब पीने वालों पर कार्रवाई करना है। सीओ सिटी प्रशांत राज और नगर पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान इन 29 व्यक्तियों को पकड़ा। इन सभी के खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत चालान की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर सामाजिक शांति, यातायात व्यवस्था और आमजन की सुरक्षा को प्रभावित करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी ऐसे ही सघन अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रतापगढ़ पुलिस ने आमजन से कानून का पालन करने तथा सार्वजनिक शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है।


