देवरिया में सदर कोतवाल विनोद कुमार सिंह को धमकी देने के मामले में नया मोड़ आया है। तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता युगुल किशोर तिवारी ने अपने पूर्व बयान पर खेद व्यक्त किया है। उनका यह खेद व्यक्त करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला 19 दिसंबर को वायरल हुए एक वीडियो से जुड़ा है। उस वीडियो में अधिवक्ता युगुल किशोर तिवारी ने सदर कोतवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि पुलिस ने अधिवक्ताओं के खिलाफ छेड़खानी सहित अन्य मुकदमे गलत तरीके से दर्ज किए हैं और उन्हें तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। तिवारी ने पुलिस कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण बताते हुए भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए थे। इसी दौरान उन्होंने सदर कोतवाल को जूते से मारने की आपत्तिजनक धमकी भी दी थी, जिससे यह प्रकरण काफी गरमा गया था। इस बयान के बाद पुलिस और अधिवक्ता समुदाय दोनों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। मामला गरमाने के पांच दिन बाद बुधवार को अधिवक्ता युगुल किशोर तिवारी का एक नया वीडियो सामने आया। इस वीडियो में उन्होंने अपने पूर्व बयान पर खेद प्रकट किया है। उन्होंने स्वीकार किया कि भावावेश में आकर उनसे यह गलती हुई थी और ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए था। अधिवक्ता ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह का कोई बयान या आचरण नहीं दोहराया जाएगा। अधिवक्ता का यह खेद प्रकट करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। इस पूरे प्रकरण को लेकर चर्चा बनी हुई है और प्रशासन इस मामले पर लगातार नजर रख रहा है।


