जोधपुर में गोवंश का कटा हुआ सिर मिलने पर गो भक्तों ने सड़क पर धरना देकर प्रदर्शन किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और गो भक्तों की समझाइश कर रही है। दरअसल, सांगरिया फाटा पाल पशु मेला रोड पर आज शाम में एक गोवंश का सर कटा हुआ पड़ा था जिसकी जानकारी गो भक्तों को लगी तो बड़ी संख्या में वह वहां पर इकट्ठे हो गए ।। इसके बाद गो भक्तों ने वही रोड पर बैठकर धरना शुरू कर दिया। गो भक्तों ने आरोप लगाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर गोवंश की हत्या की है और इससे उनकी भावनाएं आहत हुई है। सूचना मिलने पर बोरानाडा एसीपी आनंद सिंह राजपुरोहित,विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव मौके पर पहुंचे और गो भक्तों की समझाइए कर रहे हैं। धरने में रामचंद्र जायवाल के नेतृत्व में लोग धरने पर बैठे हैं। बोरानाडा सो थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि पुलिस धरने पर बैठे लोगों की समझाइस का प्रयास कर रही है। मामले को लेकर पुलिस को एक शिकायत भी दी गई है।


