खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर बाजार में बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान रजिस्ट्री मोड़ से लेकर गोगरी शिव मंदिर तक सड़क किनारे से अवैध कब्जे हटाए गए और सड़क का चौड़ीकरण भी किया गया। यह कार्रवाई गोगरी अंचलाधिकारी दीपक कुमार और नगर कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी के निर्देश पर हुई। अभियान बुधवार शाम 3 बजे से 5 बजे तक चला, जिसमें नगर परिषद ने बुलडोजर का इस्तेमाल किया। अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई शाम तक जारी रही। कार्रवाई शुरू करने से पहले नगर परिषद द्वारा लगातार दो दिनों तक माइक से घोषणा कर दुकानदारों को सूचित किया गया था कि वे अपने अतिक्रमण हटा लें। गोगरी बाजार के स्थानीय लोगों ने बताया कि अतिक्रमण के कारण सड़क संकरी हो गई थी, जिससे बाजार में आवाजाही मुश्किल हो गई थी। प्रतिदिन लगने वाले जाम के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता था, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी। नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी और गोगरी अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने पुष्टि की कि गोगरी रजिस्ट्री मोड़ से गोगरी शिव मंदिर तक अतिक्रमण हटाकर सड़क का चौड़ीकरण किया गया है। खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर बाजार में बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान रजिस्ट्री मोड़ से लेकर गोगरी शिव मंदिर तक सड़क किनारे से अवैध कब्जे हटाए गए और सड़क का चौड़ीकरण भी किया गया। यह कार्रवाई गोगरी अंचलाधिकारी दीपक कुमार और नगर कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी के निर्देश पर हुई। अभियान बुधवार शाम 3 बजे से 5 बजे तक चला, जिसमें नगर परिषद ने बुलडोजर का इस्तेमाल किया। अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई शाम तक जारी रही। कार्रवाई शुरू करने से पहले नगर परिषद द्वारा लगातार दो दिनों तक माइक से घोषणा कर दुकानदारों को सूचित किया गया था कि वे अपने अतिक्रमण हटा लें। गोगरी बाजार के स्थानीय लोगों ने बताया कि अतिक्रमण के कारण सड़क संकरी हो गई थी, जिससे बाजार में आवाजाही मुश्किल हो गई थी। प्रतिदिन लगने वाले जाम के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता था, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी। नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी और गोगरी अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने पुष्टि की कि गोगरी रजिस्ट्री मोड़ से गोगरी शिव मंदिर तक अतिक्रमण हटाकर सड़क का चौड़ीकरण किया गया है।


