मैनपुरी में एक विवाहिता का शव उसके ही कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना का खुलासा उस समय हुआ, जब सुबह बच्चे नींद से जागे और अपनी मां को बिस्तर पर न पाकर उसे तलाशने लगे। कमरे में पहुंचते ही मां को फांसी पर लटका देख बच्चों की चीख निकल पड़ी। मामला भोगांव थाना क्षेत्र के गिंगोरा गांव का है। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को फंदे से उतरवाया और मृतका के मायके पक्ष को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान गिंगोरा गांव निवासी सोनी (32) पत्नी सत्येंद्र के रूप में हुई है। सोनी की शादी करीब 13 वर्ष पूर्व हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। उनके पति सत्येंद्र जयपुर में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। दंपती के दो बच्चे हैं, जिनमें बेटी और बेटा शामिल हैं। बेटे क्रिश ने बताया कि वह और उसकी बहन रात में अपनी मां के साथ कमरे में सोए थे। सुबह जागने पर मां बिस्तर पर नहीं मिलीं। जब ऊपर नजर गई तो देखा कि मां फांसी के फंदे पर लटकी हुई थीं। यह दृश्य देखकर दोनों बच्चे घबरा गए और दौड़कर पड़ोसियों को सूचना दी। पड़ोसियों के अनुसार, सोनी सामान्य स्वभाव की महिला थीं। हालांकि, घरेलू परिस्थितियों को लेकर कोई भी खुलकर कुछ कहने को तैयार नहीं है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने और मृतका के मायके पक्ष के बयान दर्ज होने के बाद ही हो सकेगा।


