सरायकेला के चांडिल थाना क्षेत्र के हारूडीह स्थित स्वर्णरेखा नदी किनारे लगने वाले मुर्गा पाड़ा में अपराधी विजय तिर्की की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी । यह घटना बुधवार की शाम की है। गोली चलने की आवाज सुनते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक विजय तिर्की अपने घर तमोलिया से प्रति सप्ताह बुधवार को लगने वाली इस मुर्गा पाड़ा में जुआ खेलने एवं मुर्गा लड़ाने आता था। इस बीच विजय तिर्की मुर्गा पाड़ा से थोड़ा दूर एक झाड़ी के पास पेशाब करने के लिए गया। फायरिंग के बाद आरोपी हो गए फरार वहां घात लगाए पहले से बैठे अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गोलीबारी के बाद आरोपी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस आपसी रंजिश, गैंगवार और पुरानी दुश्मनी के एंगल से भी मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार, मृतक विजय तिर्की का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पूर्व में भी कई मामलों में संलिप्त बताया जाता रहा है।


