पानीपत जिले के इसराना में बन रहे तीन मंजिला नए तहसील भवन का उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) नवदीप सिंह नैन ने निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद ठेकेदार और अधिकारियों से बातचीत की और निर्देश दिए कि भवन को फरवरी के अंत तक राजस्व विभाग को सौंप दिया जाए। ऐसा न होने पर विभाग ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर होगा। ठेकेदार व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के ने आश्वासन दिया है कि भवन फरवरी के अंत तक विभाग को तहसील भवन सौंप दिया जाएगा। इस दौरान तहसील कर्मचारियों में पटवारी विजेंद्र पूनिया भी उपस्थित रहे। एसडीएम नवदीप सिंह नैन ने बताया कि हरियाणा सरकार विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने जींद-रोहतक रोड को फोर लेन बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता का भी जिक्र किया। इस परियोजना में पहले फॉरेस्ट विभाग की मंजूरी को लेकर अड़चन आ रही थी, क्योंकि सड़क पर कई पेड़ खड़े थे। फॉरेस्ट विभाग को 33 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई इस समस्या के समाधान के लिए, उपमंडल इसराना के अंतर्गत गांव परढाना में फॉरेस्ट विभाग को 33 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी गई है। यह जमीन पेड़ों को स्थानांतरित करने और फोर लेन सड़क के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगी। इस संबंध में फाइल चंडीगढ़ स्थानांतरित कर दी गई है और जल्द ही टेंडर जारी होगा, जिससे पानीपत जिले में 24 किलोमीटर लंबा फोर लेन बन सकेगा। एसडीएम नैन ने यह भी बताया कि इसराना से मतलौडा तक एक नई सड़क निकालने का प्रस्ताव है, जिसकी फाइल जल्द ही सरकार के पास भेजी जाएगी। इसके अतिरिक्त, इसराना में एक नए बस अड्डे के निर्माण का प्रस्ताव भी रोडवेज विभाग को भेजा गया है।


