सिरसा में देवीलाल टाउनशिप की 4.50 करोड़ से बदलेगी सूरत:नई सड़कों, सीवरेज-लाइन बिछेगी, 2 पार्क बनेंगे, खाली प्लॉटों की होंगी ऑक्शन

सिरसा में देवीलाल टाउनशिप की 4.50 करोड़ से बदलेगी सूरत:नई सड़कों, सीवरेज-लाइन बिछेगी, 2 पार्क बनेंगे, खाली प्लॉटों की होंगी ऑक्शन

सिरसा शहर में गौशाला रोड स्थित चौ. देवीलाल टाउनशिप की अब सूरत बदलेगी। करीब साढ़े चार करोड़ों रुपए के विकास कार्य होंगे। इसे लेकर एस्टीमेट बन चुका है और अप्रुव भी मिल गई है। सप्ताहभर में इनके टेंडर लगेंगे। इसके बाद टाउनशिप एरिया में नई सड़कें बनेगी और सीवरेज व पेयजल के लिए लाइन बिछेगी। टाउनशिप में दो पार्क बनेंगे और इसके बाद वहां के खाली बचे प्लॉटों की ऑक्शन करवाई जाएगी। जानकारी के अनुसार, नगर परिषद की ओर से इस कॉम्प्लेक्स में आधुनिक सुविधाओं के विस्तार का खाका तैयार कर लिया गया है। परिषद की योजना के अनुसार, इस पूरे कॉम्प्लेक्स में सफाई का काम शुरू करवा दिया है। लंबे समय से यहां पर बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही थी और न ही विकास कार्य हो पा रहे थे। अब ये काम करवाए जाएंगे। कुछ दिनों पहले परिषद ने ड्राइंग तैयार कर टेक्निकल ब्रांच को भेजी थी। जिसके बाद एस्टीमेट बना और बजट की मंजूरी मिल गई। अब टेंडर प्रक्रिया होगी, जो एक सप्ताह में लग जाएंगे। करीब साढ़े चार करोड़ रुपए बजट का प्रावधान रखा गया है। जो खाली प्लॉट बचे है, उनकी ऑक्शन होने से लोगों को फायदा मिलेगा। ये कार्य करवाएं जाएंगे नई सड़कों का निर्माण: टूटी सड़कों की जगह अब नई और पक्की सड़कें बनाई जाएंगी, ताकि यातायात सुगम हो सके। सीवरेज और पेयजल: जलभराव की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए नया सीवर सिस्टम और स्वच्छ पानी की आपूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाई जाएगी। दो नए पार्कों का तोहफा: इलाके को हरा-भरा बनाने और बच्चों के मनोरंजन के लिए कॉम्प्लेक्स में 2 शानदार पार्कों का निर्माण किया जाएगा। चेयरमैन बोले-टेंडर प्रक्रिया हुई पूरी नगर परिषद के चेयरमैन शांति स्वरूप भट्टी ने बताया कि इलाके में सफाई व्यवस्था का कार्य तेजी पर है। यह भी पुख्ता किया कि विकास कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया (Tendering Process) पूरी हो चुकी है, जिससे अब निर्माण कार्य जल्द ही धरातल पर दिखाई देगा। दावा किया कि इन कार्यों के पूरा होने के बाद चौधरी देवीलाल कॉम्प्लेक्स शहर के सबसे विकसित और सुंदर इलाकों में से एक होगा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *