आज टॉप स्टोरी में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर सस्पेंड किए जाने समेत अन्य खबरें। टॉप जॉब्स में बात मध्य प्रदेश में ग्रुप 1 और 2 की भर्ती समेत 3 नौकरियों की। करेंट अफेयर्स में भारतीय सेना की आकाश- NG मिसाइल के लॉन्च समेत 4 खबरें। टॉप स्टोरी 1. जामिया में क्वेश्चन पेपर सेट करने को लेकर प्रोफेसर सस्पेंड सेमेस्टर एग्जाम में आपत्तिजनक सवाल पूछने पर जामिया यूनिवर्सिटी ने एक प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, BA ऑनर्स सोशल वर्क के पहले सेमेस्टर में ‘सोशल प्रॉब्लम्स इन इंडिया’ का एग्जाम था। इसमें सवाल पूछा गया- ‘भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों के साथ होने वाले अत्याचार के बारे में उदाहरण देकर बताएं।’ इस सवाल पर विवाद शुरू हो गया। जांच में सामने आया कि सोशल वर्क डिपार्टमेंट के ही प्रोफेसर ने ही पेपर सेट किया था। प्रोफेसर को इस लापरवाही के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही, मामले की जांच की जा रही है। 2. CAT 2025 रिजल्ट जारी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझिकोड ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपनी रजिस्टर्ड यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि फाइनल आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है। कुल 26 उम्मीदवारों ने 99.99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इनमें से पांच हरियाणा से हैं, चार-चार उत्तर प्रदेश और हरियाणा से, तीन राजस्थान से, दो-दो तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से हैं। वहीं गुजरात, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश से एक-एक उम्मीदवार शामिल है। अभी टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की गई है। CAT 2025 परीक्षा 30 नवंबर को देशभर के एग्जाम सेंटर्स पर 3 स्लॉट में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा IIMs और कई टॉप संस्थानों में MBA एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। स्कोरकार्ड अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें 3. NTA के बड़े एग्जाम्स में फेशियल रिकग्निशन से एंट्री होगी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA 2026 से बड़े एग्जाम्स जैसे- NEET UG और JEE मेन्स के लिए फेशियल रिकग्निशन आधारित आईडेंटिटी चेक शुरू करने की योजना बना रहा है। 2025 में हुए NEET एग्जाम के लिए दिल्ली के कुछ सेंटर्स पर आधार बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया था। यह पहल UIDAI, NTA के एग्जाम प्रोटोकॉल और NIC के डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के इस्तेमाल से की गई थी। इसके अलावा, NTA एप्लिकेशन फॉर्म भरते हुए लाइव फोटोग्राफ का फीचर भी लाने जा रहा है यानी एप्लिकेशन फॉर्म भरते हुए अब कैंडिडेट्स को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो की एक स्कैन्ड कॉपी और एक वहीं वेब कैम से खींची गई फोटो लगानी होगी। करेंट अफेयर्स 1. आकाश- NG मिसाइल का सफल परीक्षण 2. गूगल ने इंटरसेक्ट को 39,500 करोड़ रुपए में खरीदा 3. इंडियन कोस्ट गार्ड में ‘समुद्र प्रताप’ शामिल 4. INSV कौंडिन्या की ओमान यात्रा शुरू टॉप जॉब्स 1. MPESB ने ग्रुप 1 और 2 के 474 पदों पर निकाली भर्ती मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की ओर से ग्रुप-1 और 2 के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत आज यानी 24 दिसंबर, 2025 से हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक 2. यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में 153 पदों पर भर्ती यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में 153 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट uiic.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी के जरिए कॉल लेटर भेजा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन लिंक 3. BSF में 549 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की ओर से स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल (GD) के पदों पर भर्ती निकली है। जो उम्मीदवार कॉन्स्टेबल (जीडी) के पदों पर नौकरी करने के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे जल्द ही इन पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। बीएसएफ की ओर से एप्लिकेशन विंडो 27 दिसंबर से एक्टिव कर दी जाएगी। BSF कॉन्स्टेबल GD स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के अंतर्गत 30 से अधिक खेलों को शामिल किया गया है। इनमें एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, कुश्ती, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, शूटिंग, तैराकी, योग समेत कई अन्य खेल शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक
जामिया में सेमेस्टर एग्जाम के सवाल पर विवाद, प्रोफेसर सस्पेंड:CAT 2025 रिजल्ट जारी, 26 कैंडिडेट्स को 99.9 पर्सेंटाइल, BSF में 549 कॉन्स्टेबल भर्ती


