दिल्ली पुलिस ने ₹7.16 करोड़ का ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कैम पकड़ा:4 आरोपी गिरफ्तार, ये सभी 300 से ज्यादा साइबर क्राइम में शामिल रहे

दिल्ली पुलिस ने ₹7.16 करोड़ का ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कैम पकड़ा:4 आरोपी गिरफ्तार, ये सभी 300 से ज्यादा साइबर क्राइम में शामिल रहे

दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कैम केस में 4 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। यह एक्शन 3 नवंबर को दर्ज इन्वेस्टमेंट फ्रॉड केस में लिया गया, जिसमें दिल्ली के एक व्यक्ति से ₹27 लाख की ठगी की गई थी। क्राइम ब्रांच DCP आदित्य गौतम ने बताया कि नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) से जुड़ी शिकायतों में कुल ₹7.16 करोड़ के ट्रांजैक्शन की जानकारी सामने आई है। सभी आरोपी बड़े साइबर क्राइम सिंडिकेट का हिस्सा थे। जो देशभर में 300 से ज्यादा साइबर फ्रॉड में शामिल है। सिंडिकेट धोखाधड़ी की रकम को म्यूल बैंक खातों के जरिए ट्रांसफर किया जाता था। ये खाते पुणे-हैदराबाद में संचालित एक गिरोह के फर्जी खाते थे। शिकायतकर्ता ने क्या बताया… जांच में क्या सामने आया… पुलिस के मुताबिक, सिंडिकेट के अन्य सदस्यों की पहचान करने और अपराध से जुड़े बाकी पैसों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। —————- ये खबर भी पढ़ें… अहमदाबाद में 2.21 करोड़ की ठगी से बचे 3 बुजुर्ग:मदद करने पहुंची पुलिस को समझा फ्रॉड का हिस्सा, मारपीट की देश में बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों पर पड़ रहा है। गुजरात के अहमदाबाद में बैंक मैनेजरों और म्यूचुअल फंड अधिकारियों ने समय रहते कार्रवाई कर तीन बुजुर्गों को 2.21 करोड़ रुपए की ठगी से बचा लिया। साथ ही उन्हें ‘डिजिटल अरेस्ट’ के डर से भी बाहर निकाला।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…​​​​​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *