मेरठ की चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में UG प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के परीक्षा फॉर्म समर्थ पोर्टल के माध्यम से भरे जा रहे हैं, लेकिन तकनीकी खामियों के चलते छात्रों को इस बार भी विश्वविद्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। अपार आईडी में गलत नाम और जन्मतिथि
बुधवार को पूर्व छात्र संघ महामंत्री अंकित अधाना एवं सीसीएसयू के छात्र नेता शान मुहम्मद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों ने कुलसचिव कार्यालय का घेराव किया। छात्रों का कहना है कि अपार आईडी में नाम और जन्मतिथि गलत होने के कारण परीक्षा फॉर्म नहीं भरे जा पा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि कॉलेज स्तर पर ऐसे छात्रों का डाटा एकत्र कर विश्वविद्यालय द्वारा शीघ्र समाधान निकाला जाए तथा अपर आईडी सुधार के लिए दोबारा पोर्टल खोला जाए। संशाेधन का दिया जाए विकल्प
छात्रों ने यह भी मांग की कि फॉर्म में हुई त्रुटियों को सुधारने के लिए जल्द संशोधन का विकल्प दिया जाए। छात्रों ने बताया कि बीएससी एग्रीकल्चर एवं बीएससी होम साइंस के परीक्षा फॉर्म अभी तक नहीं खुल पाए हैं। वहीं एलएलबी के फॉर्म बिना वेबसाइट खुले और बिना फीस जमा किए ही सबमिट हो गए। इसी तरह मॉडर्न कॉलेज, नोएडा के छात्रों के बीकॉम के फॉर्म भी बिना फीस जमा हुए ही सबमिट हो जाने की शिकायत सामने आई है।
छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द हमारी समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है तो छात्र एकजुट होकर परिसर में आंदोलन करेंगे। इस दौरान अंकित मावी, आशु गोस्वामी, रजत ठाकुर, निखिल, तुषार, सिमरन, राधा, जिया और दिव्यांश सहित कई छात्र मौजूद रहे।


