रामानुजगंज के थाना सनावल क्षेत्र में छेड़खानी, मारपीट, लूट और जान से मारने की धमकी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। जानिए पूरा मामला पीड़िता ने थाना सनावल में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता की दर्ज शिकायत के अनुसार, 23 दिसंबर 2025 को शाम लगभग 6-7 बजे, पीड़िता अपने साथियों रंजू सिंह, शुभम सिंह, सूरज सिंह, रोशनी सिंह, श्यामदेव सिंह, गौरीशंकर सिंह और चालक के साथ ग्राम त्रिशूली में सत्यनारायण सिंह के यहां आयोजित छठी कार्यक्रम में जा रही थी। पीड़िता की दर्ज शिकायत के अनुसार, 23 दिसंबर 2025 की शाम लगभग 6-7 बजे, वो अपने साथियों के साथ ग्राम त्रिशूली में सत्यनारायण सिंह के यहां आयोजित छठी कार्यक्रम में जा रही थी। उनके साथ रंजू सिंह, शुभम सिंह, सूरज सिंह, रोशनी सिंह, श्यामदेव सिंह, गौरीशंकर सिंह और चालक भी थे। आरोपियों ने गाड़ी रोककर चालक के साथ गाली-गलौज और मारपीट की इस दौरान ग्राम मदरू टोला के पास आरोपियों ने मोटरसाइकिल से आकर उनके वाहन को रोकने की कोशिश की। वाहन न रुकने पर आरोपियों ने पीछा किया और गाड़ी रोककर चालक के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। मौके पर पहुंचे अन्य लोगों के साथ भी की मारपीट इस दौरान आरोपियों ने रंजू सिंह के गले से सोने की चैन खींच ली और पीड़िता के साथ छेड़खानी की। जब नीरज सिंह और उज्जवल मौके पर जा रहे थे, तो रास्ते में उन्हें भी रोककर मारपीट की गई और उनके वाहन में तोड़फोड़ की गई। बाद में मौके पर पहुंचे अशोक सिंह और सूर्यप्रताप सिंह के साथ भी आरोपियों ने लाठी-डंडे और घूंसे से मारपीट की। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें और उनके साथियों को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने पुलिस को पूरी घटना की सूचना दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ा पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना सनावल में मामला दर्ज किया गया और तुरंत जांच शुरू की गई। गवाहों के बयान और पूछताछ के आधार पर तीनों आरोपियों कृष्णा यादव, रवि यादव और दिनेश यादव को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अपराध को स्वीकार किया। तीनों आरोपी थाना सनावल क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल एक बांस का डंडा बरामद किया। सोने की चेन के बारे में बताया गया कि झूमाझटकी के दौरान वह गिर गई थी।


