वेटरन एक्टर धर्मेंद्र के निधन को आज एक महीना हो चुका है लेकिन एक्टर का परिवार अब भी इस दुख से उबरने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में उनकी बेटी ईशा देओल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। एयरपोर्ट पर वो ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं। उनके चेहरे पर उदासी साफ नजर आ रही थी और वो वहां मौजूद पैपराजी से किसी भी तरह की बातचीत से बचती दिखीं। सामने आए वीडियो में नजर आता है कि जैसे ही ईशा सिक्योरिटी चेक-इन काउंटर की ओर बढ़ती हैं, पैपराजी ने उनसे धीरे चलने और कैमरों के लिए पोज देने को कहते हैं। पैपराजी की रिक्वेस्ट को वो मान गईं और उन्होंने उनके लिए पोज दिया। जब एक फोटोग्राफर ने उनसे पूछा, कैसे हो आप? तो ईशा इस सवाल से थोड़ी हैरान दिखीं। उन्होंने बिना कुछ बोले हाथ से इशारा किया कि ये किस तरह का सवाल है? फिर वो पैपराजी को हाथ जोड़कर नमस्ते करती हैं और आगे बढ़ जाती हैं। बता दें कि लगभग एक हफ्ते पहले ईशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में पिता के निधन के बाद काम पर और सोशल मीडिया पर लौटने को लेकर अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने अपनी वर्क कमिटमेंट से जुड़ी कुछ ग्लैमरस फोटो शेयर कर लिखा था-‘यह फोटो नवंबर में मैगजीन के लिए पब्लिश होनी थी क्योंकि मैंने उनके कवर के लिए फोटोशूट किया था। मैं कुछ और चेंजेस भी शेयर करूंगी, जिन्हें आप सभी इस सीजन के लिए देख सकते हैं। खूब सारा प्यार।’ इसके अलावा उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा- मैंने काम के कुछ कमिटमेंट्स काफी समय से रोक रखी हैं, जिन्हें मैं अब आने वाले दिनों में आप सभी के साथ पोस्ट के जरिए शेयर करूंगी। प्लीज मुझे एक इंसान के तौर पर और सबसे जरूरी, एक बेटी के तौर पर समझें, जो अभी भी अपने सबसे प्यारे पिता को खोने के दुख से गुजर रही है। यह एक ऐसा नुकसान है जिससे मैं कभी उबर नहीं पाऊंगी।’ ईशा आगे लिखती हैं- ‘अगर चीजें मेरे हाथ में होती तो मैं कुछ समय के लिए इस प्लेटफॉर्म पर नहीं लौटती और बस ब्रेक लेना चाहती। लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती। इसलिए प्लीज दयालु और समझदार रहिए। हमेशा प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद।’
पैपराजी के सवाल से असहज हुईं ईशा देओल:हाथ से इशारा कर पूछा ये कैसा सवाल, पिता के निधन के एक महीने बाद एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट


