संतकबीरनगर के मगहर में 20 बेड के अस्पताल की मांग:पूर्व चेयरमैन संगीता वर्मा ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को सौंपा पत्र

संतकबीरनगर के मगहर में 20 बेड के अस्पताल की मांग:पूर्व चेयरमैन संगीता वर्मा ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को सौंपा पत्र

संतकबीरनगर की नगर पंचायत मगहर में 20 बेड का अस्पताल स्थापित किए जाने की मांग उठाई गई है। नगर की पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य संगीता वर्मा ने बुधवार को लखनऊ में उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात कर इस संबंध में एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में संगीता वर्मा ने बताया कि मगहर विश्व प्रसिद्ध संत कबीर की तपोस्थली है और यहां की आबादी लगभग 50 हजार है। इसके बावजूद नगर में अभी तक कोई सरकारी अस्पताल स्थापित नहीं है, जिससे स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि आपातकालीन स्थिति में मरीजों को दूरदराज के अस्पतालों में ले जाना पड़ता है, जिससे समय पर उपचार नहीं मिल पाता। ऐसे में नगर एवं आसपास के क्षेत्रों की स्वास्थ्य जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मगहर में 20 बेड का अस्पताल स्थापित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। संगीता वर्मा ने कहा कि अस्पताल खुलने से क्षेत्रवासियों को बेहतर, सुलभ और समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से इस प्रस्ताव पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने और अस्पताल की स्थापना कराने का आग्रह किया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *