जिला पदाधिकारी ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, पीएमईजीपी (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) और पीएमएफएमई (प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना) के तहत आवेदनों की स्वीकृति और लाभार्थियों के भुगतान में हो रही देरी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने इस संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में बैंकों को सख्त निर्देश दिए। आवेदनों की प्रतिदिन रोस्टरवार समीक्षा की जाए डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विभिन्न बैंकों के पोर्टलों पर अनावश्यक कारणों से लंबित आवेदनों का तत्काल निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि लंबित आवेदनों की प्रतिदिन रोस्टरवार समीक्षा की जाए और संबंधित बैंक शाखाएं आवेदकों के साथ समन्वय स्थापित कर मामलों का त्वरित निपटारा करें। बैठक में बिहार ग्रामीण बैंक की विभिन्न शाखाओं को पीएमईजीपी के दो और पीएमएफएमई के चार स्वीकृत आवेदनों को चालू सप्ताह में निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। इससे एक दिन पहले हुई बैठक में पंजाब नेशनल बैंक को पीएमईजीपी के आठ और पीएमएफएमई के चार लंबित आवेदनों को शीघ्र निपटाने का आदेश दिया गया था। योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस बैठक में बिहार ग्रामीण बैंक, यूनियन बैंक, बंधन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक, पीएनबी के जिला अग्रणी प्रबंधक, बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय पदाधिकारी और उद्योग विस्तार पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। डीएम ने चेतावनी दी कि इन योजनाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला पदाधिकारी ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, पीएमईजीपी (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) और पीएमएफएमई (प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना) के तहत आवेदनों की स्वीकृति और लाभार्थियों के भुगतान में हो रही देरी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने इस संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में बैंकों को सख्त निर्देश दिए। आवेदनों की प्रतिदिन रोस्टरवार समीक्षा की जाए डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विभिन्न बैंकों के पोर्टलों पर अनावश्यक कारणों से लंबित आवेदनों का तत्काल निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि लंबित आवेदनों की प्रतिदिन रोस्टरवार समीक्षा की जाए और संबंधित बैंक शाखाएं आवेदकों के साथ समन्वय स्थापित कर मामलों का त्वरित निपटारा करें। बैठक में बिहार ग्रामीण बैंक की विभिन्न शाखाओं को पीएमईजीपी के दो और पीएमएफएमई के चार स्वीकृत आवेदनों को चालू सप्ताह में निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। इससे एक दिन पहले हुई बैठक में पंजाब नेशनल बैंक को पीएमईजीपी के आठ और पीएमएफएमई के चार लंबित आवेदनों को शीघ्र निपटाने का आदेश दिया गया था। योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस बैठक में बिहार ग्रामीण बैंक, यूनियन बैंक, बंधन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक, पीएनबी के जिला अग्रणी प्रबंधक, बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय पदाधिकारी और उद्योग विस्तार पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। डीएम ने चेतावनी दी कि इन योजनाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


