मारुति सुजुकी ने न्यूजीलैंड में सुजुकी फ्रॉन्क्स की सेल्स पर रोक लगा दी है। कंपनी ने यह फैसला फ्रॉन्क्स क्रैश टेस्ट में मिली 1 स्टार रेटिंग के बाद लिया है। दरअसल सुजुकी फ्रॉन्क्स को ऑस्ट्रेलेशियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ANCAP) क्रैश टेस्ट में सिर्फ 1 स्टार रेटिंग मिली है। टेस्ट में रियर पैसेंजर सीटबेल्ट फेल हो गया, जिससे डमी अनकंट्रोल्ड होकर आगे की सीट से टकरा गई। ANCAP ने इसे रेयर लेकिन सीरियस सेफ्टी इश्यू बताया। न्यूजीलैंड में बिकी 1,115 फ्रॉन्क्स के ओनर्स को एडवाइजरी जारी की गई कि रियर सीट्स में पैसेंजर्स न बिठाएं। ANCAP टेस्ट की डिटेल्स ANCAP ने फुल-विड्थ फ्रंटल टेस्ट में रियर सीटबेल्ट फेलियर नोट किया। इससे रियर डमी पूरी तरह अनरिस्ट्रेंड हो गई। ANCAP CEO कार्ला हूरवेग ने कहा, सीटबेल्ट फेलियर रेयर और सीरियस है। रियर सीट्स में एडल्ट और चाइल्ड पैसेंजर्स न बैठें जब तक फेलियर की वजह पता चलकर फिक्स न हो जाए। कार को एडल्ट और चाइल्ड ओक्यूपेंट प्रोटेक्शन में लो स्कोर दिया गया है। सुजुकी ने कहा- फेलियर की जांच कर रहे सुजुकी ने कहा कि सेफ्टी सबसे ऊपर है, हाई लेवल पर जांच चल रही है। फ्रॉन्क्स न्यूजीलैंड में जून 2025 और ऑस्ट्रेलिया में अगस्त 2025 से बिक रही थी। भारत में बिकने वाली फ्रॉन्क्स का ग्लोबल NCAP या भारत NCAP टेस्ट नहीं हुआ है। मारुति ने इन-हाउस क्रैश टेस्ट वीडियो शेयर किए हैं, लेकिन इंडिपेंडेंट रेटिंग नहीं दी गई है।
सुजुकी ने न्यूजीलैंड में फ्रॉन्क्स की सेल्स रोकी:पैसेंजर्स को पिछली सीट पर ना बैठने की सलाह; कार क्रैश टेस्ट में सिर्फ 1 स्टार रेटिंग मिली


