बिजनौर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता एसआरएस चौक पर इकट्ठा हुए, जहां उन्होंने बांग्लादेश और यूनुस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला फूंका। यह प्रदर्शन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में आयोजित किया गया था। प्रदर्शनकारियों ने विशेष रूप से मैमनसिंह में हिंदू युवक दीपु चंद्रदास पर हुए हमले के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। दीपु चंद्रदास पर कथित ईशनिंदा के झूठे आरोप लगाए गए थे। विश्व हिंदू परिषद मेरठ प्रांत के प्रांत सह मंत्री जितेंद्र चौधरी ने इस घटना को अमानवीय बताया। उन्होंने कहा कि इस घटना ने संपूर्ण हिंदू समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है। इस प्रदर्शन में सुनील वर्मा, विकास कुमार, राहुल चौधरी, टीकम सिंह, रजनीश कुमार राठी, डॉ. रजत चौधरी, शुभम गौड़, अजय कुमार सिंह प्रकाश, जितेंद्र चौधरी, राघव खेड़ा, संजय चौधरी, शिवम वर्मा, आदित्य चौधरी, विनीत कुमार, स्पर्श चोपड़ा और अविनाश गौड़ सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


