हरदा में हिंदूवादी संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के सत्यनारायण मंदिर चौक पर बांग्लादेश का पुतला जलाकर जिहादी आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। यह प्रदर्शन बुधवार को हुआ, जब बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। उन्होंने बांग्लादेश का पुतला फूंकते हुए कहा कि बांग्लादेश में हो रही घटनाएं जिहादी मानसिकता के आतंकवाद का प्रतीक हैं। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष गिरजाशंकर राजपूत ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार जिहादी मानसिकता को दर्शाते हैं। उन्होंने एक हिंदू युवक की हत्या कर चौराहे पर जलाने की घटना को जिहादी आतंकियों का असली रूप बताया। बजरंग दल के जिला संयोजक मयूर मराठा ने सरकार से मांग की कि भारत में रह रहे बांग्लादेशियों को तत्काल चिह्नित कर बाहर निकाला जाए। उन्होंने बांग्लादेश की मौजूदा सरकार को बर्खास्त कर हिंदू युवक को जिंदा जलाने वाले आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा देने की भी मांग की।


