जालंधर का युवक बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान पहुंचा:पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ा, हथकड़ी लगी फोटो जारी की; घर से अचानक गायब हुआ था

जालंधर का युवक बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान पहुंचा:पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ा, हथकड़ी लगी फोटो जारी की; घर से अचानक गायब हुआ था

पंजाब के जालंधर का रहने वाला युवक अचानक पाकिस्तान पहुंच गया। इसका खुलासा तब हुआ, जब पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद पाक रेंजर्स के साथ उसकी हथकड़ी लगी फोटो जारी कर दी। युवक पिछले कई दिन से घर से गायब था। जिसके बाद पिता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि उसका कोई पता नहीं चल रहा था। पाकिस्तान में युवक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवक कुछ दिन पहले ही कपूरथला जेल से जमानत पर बाहर आया था। उस पर झगड़े के केस में FIR दर्ज हुई थी। पिता ने केंद्र सरकार से बेटे को वापस लाने की मांग की है। गश्त करते वक्त दिखा, पुलिस को सौंपा गया
जानकारी के मुताबिक जालंधर के शाहकोट का रहने वाला युवक शरणदीप सिंह कुछ दिन पहले घर से गायब हो गया था। इसके बाद उसने पाकिस्तानी पंजाब के जिला कसूर में भारत-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर क्रॉस कर दिया। इसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसकी फोटो जारी करते हुए बताया कि उसे कसूर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र सहजरा में पकड़ा गया है। पाकिस्तान रेंजर्स ने बताया कि गश्त के दौरान युवक को अपनी सीमा के अंदर पाया। इसके बाद उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया। शुरुआती पूछताछ के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने युवक को कानूनी कार्रवाई के लिए गंडा सिंह पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया है। पाकिस्तानी पुलिस सीमा पार करने पर कर रही पूछताछ
फिलहाल पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस इस बात की जांच कर रही हैं कि युवक ने सीमा क्यों पार की। क्या यह अनजाने में हुए का मामला है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। पाकिस्तानी पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। पाकिस्तानी पुलिस का कहना है कि युवक से जासूसी और तस्करी दोनों एंगल पर पूछताछ चल रही है। पिता ने कहा- नशे का आदी बेटा शरणदीप के पिता सतनाम सिंह ने बताया कि मेरा बेटा नशे का आदी है। उसने बहुत नशा कर रखा था। कुछ दिन पहले वह युवकों के साथ चला गया। हमने रिश्तेदारी में पड़ताल की, इसका कोई पता नहीं चला। हमें लगा कि नशे का आदी है, पहले भी किसी के घर रह लेता था। जब रिश्तेदारियों और दोस्तों के साथ नहीं मिला तो हमने 8 दिसंबर को शाहकोट पुलिस थाने में शिकायत की। जिसमें बताया कि बेटा मिल नहीं रहा है। फिर जिस युवक के साथ गया था, उससे बात की। उससे बात की तो 5-6 दिन उसने कुछ नहीं बताया। इसके कुछ दिन बाद उसने बताया कि मैं उसे बॉर्डर पर छोड़कर आया था। ​​​मलसियां में कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था। उस केस में वह जेल गया था। जिसके बाद वह कपूरथला जेल में बंद रहा। परिवार का कहना है कि युवक धुंध के चलते गलती से सीमा पार कर गया है। परिवार ने उसे वापस लाने की अपील की है। DSP शाहकोट बोले-युवक पाकिस्तान पहुंचा है
इस मामले में शाहकोट के DSP सुखपाल सिंह ने कहा कि युवक शरनदीप सिंह पाकिस्तान पहुंचा है। वह कैसे और कहां से सीमा पार करके गया है, इसकी पूरी जानकारी ली जा रही है। उनके पास युवक की गुमशुदगी की शिकायत मिली थी, इसके बाद पता चला कि वह पाकिस्तान रेंजर्स के कब्जे में है। उसे थाना गंडा सिंह पुलिस को सौंपा गया गया। युवक का पंजाब में भी क्रिमिनल रिकॉर्ड है। उस पर 2 पर्चे दर्ज हैं। हालांकि ये पर्चे किस चीज हैं, इसके बारे में थाना अधिकारियों से जानकारी मांगी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *