शिमला में आज विंटर कार्निवल का आगाज:सांस्कृतिक परेड से होगी शुरुआत; आकर्षण का केंद्र रहेगी महानाटी, टूरिस्ट रात 10 बजे तक थिरक सकेंगे

शिमला में आज विंटर कार्निवल का आगाज:सांस्कृतिक परेड से होगी शुरुआत; आकर्षण का केंद्र रहेगी महानाटी, टूरिस्ट रात 10 बजे तक थिरक सकेंगे

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज से विंटर कार्निवल शुरू होने जा रहा है। कार्निवल का आगाज दोपहर बाद ‘सांस्कृतिक परेड’ के साथ होगा, जिसे सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू दोपहर तीन बजे समारोह स्थल से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह परेड रिज स्थित एचपीएमएसी केंद्र से शुरू होकर लिफ्ट, मालरोड और स्कैंडल प्वाइंट से गुजरते हुए टाउन हॉल तक पहुंचेगी। सांस्कृतिक परेड में प्रदेशभर से आए 272 लोक कलाकार भाग लेंगे, जो ढोल-नगाड़ों की थाप पर पारंपरिक नाटी करते हुए शिमला की सड़कों को उत्सव में बदल देंगे। परेड में हिमाचल की विविध लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इसमें चम्बयाली, झमाकड़ा, महीरपुरी गिद्दा, सिरमौर का सिहंटू, कुल्लवी, मंडी की नागरीय और लुडड़ी, लाहौल की लाहुली, किन्नौरी, ठियोग की ठोडा और कुपवी-शिमला का बुडियाच नृत्य दल शामिल होंगे। इसके अलावा बिजट महाराज पारंपरिक लोक वाद्य दल, शाकवी ठियोग से मानणोश्वर लोक वाद्य दल, कोटेश्वरी सांस्कृतिक व लोक वाद्य दल नेहरा और कोटखाई के क्यारी लोक वाद्य दल भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। महानाटी रहेगी मुख्य आकर्षण कार्निवल में दूसरा बड़ा आकर्षण महानाटी होगी, जिसमें पारंपरिक परिधान में सजी करीब 200 महिलाएं सामूहिक नाटी प्रस्तुत करेंगी। यह दृश्य हिमाचल की समृद्ध लोक परंपरा और नारी शक्ति का जीवंत उदाहरण बनेगा। इसी तरह, विंटर कार्निवल में क्रिसमस इव से लेकर न्यू ईयर तक संगीत, मनोरंजन और स्टार नाइट चलेगी। यानी देशभर से शिमला पहुंचने वाले टूरिस्ट का भरपूर मनोरंजन होगा। आज शाम को ‘वॉयस ऑफ शिमला’ का आयोजन कार्निवल के पहले दिन यानी आज शाम 5 से 6.30 बजे तक ‘वॉयस ऑफ शिमला’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलेगा। इसके बाद रात सात बजे से स्टार नाइट का आयोजन होगा, जो युवाओं और पर्यटकों के लिए खास आकर्षण रहेगा। क्रिसमस के लिए शिमला के सभी चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। चर्च के साथ टाउन हाल और शहर की बड़ी इमारतों में भी रंग बिरंगी लाइटें लगाई गई है। इसका मकसद पर्यटन को बढ़ावा देना और शिमला पहुंचने वाले पर्यटकों का मनोरंजन करना है, क्योंकि शिमला में क्रिसमस सेलिब्रेशन को देश-विदेश से टूरिस्ट पहुंचते हैं। कार्निवल में क्या-क्या होगा? विंटर कार्निवल के दौरान शिमला शहर पूरी तरह उत्सव के रंग में रंग जाएगा। इसमें-

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *