कासगंज में राशन वितरण में पारदर्शिता के लिए लागू की गई ई-वोइंग व्यवस्था में गड़बड़ी करने वालों पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। गंजडुंडवारा ब्लॉक के गांव धवा में एक उचित दर विक्रेता द्वारा घटतौली और स्टॉक में कमी का मामला सामने आने के बाद सख्त कार्रवाई की गई है। घटनाक्रम अनुसार मंगलवार को जिलाधिकारी प्रणय सिंह को मिली एक गुप्त शिकायत पर तत्काल संज्ञान लिया गया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम पटियाली प्रदीप विमल,एआरओ व पूर्ति निरीक्षक भारत सांधियान ने मौके पर पहुंचकर गहन जांच की थी। उक्त जांच में पाया गया कि कोटेदार ई-वोइंग व्यवस्था में सेंध लगा घटतौली कर रहा था। वहीं स्टॉक रजिस्टर में भी राशन की मात्रा कम पाई गई। गांव के कई उपभोक्ताओं के बयान दर्ज किए गए, जिन्होंने घटतौली की पुष्टि की। मामले की गंभीरता को देखते हुए, सख्ती दिखा एसडीएम पटियाली ने संबंधित राशन दुकान को तत्काल प्रभाव से अन्य दुकान से अटैच करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही, पूर्ति निरीक्षक भारत सांधियान को दोषी राशन डीलर प्यारे मियां के खिलाफ विभागीय कार्रवाई और मुकदमा दर्ज कराने की स्वंय की संस्तुति करते हुए पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने को कहाँ है। जिसे पूर्तिनिरीक्षक भारत सांधियान द्वारा बुधवार सुबह डीएम प्रणय सिंह के समक्ष पेश कर दिया गया है। एसडीएम प्रदीप विमल ने स्पष्ट किया है कि गरीबों के हक में सेंध लगाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वही जिलाधिकारी प्रणय सिंह के त्वरित संज्ञान बाद की इस कार्रवाई से आम जनता में विश्वास बढ़ा है और ईमानदारी से काम कर रहे कोटेदारों को भी यह संदेश मिला है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।


