नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tikaram Jully )ने अरावली पर्वतमाला के संरक्षण(Save Aravalli) को लेकर मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोला है। जूली ने कहा कि अरावली मुद्दे (Aravalli Hills Controversy) पर मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया, उससे ऐसा लगा कि वे पहली बार बिना पर्ची के बोल रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार अब तक अरावली को बचाने के लिए ठोस कदम क्यों नहीं उठा पाई है।


