क्रेन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौत:सिर पर गंभीर चोट आई, किशनगढ़ से गांव जाते वक्त हुआ हादसा

क्रेन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौत:सिर पर गंभीर चोट आई, किशनगढ़ से गांव जाते वक्त हुआ हादसा

अजमेर के गेगल थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा सामने आया है। तेज रफ्तार क्रेन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद युवक बाइक से उछलकर गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसे एंबुलेंस से जेएलएन अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। युवक अपने काम से घर की ओर जा रहा था। बुधवार को गेगल थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई करशव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। भाई की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। गेगल थाने के एएसआई कमल किशोर ने बताया कि मुहामी गांव निवासी कान सिंह(29) पुत्र शंकर सिंह गुरुवार शाम किशनगढ़ मार्बल एरिया से काम करके अपनी मोटरसाइकिल पर गांव जा रहा था। मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस एंबुलेंस की मदद से जेएलएन अस्पताल भिजवाया गया। गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। ASI ने बताया कि बुधवार को मामले में मृतक के भाई गुमान सिंह पुत्र शंकर सिंह की ओर से क्रेन चालक के खिलाफ शिकायत दी गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मामले में जांच की जा रही है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *