गाजियाबाद में आज बुधवार को सर्दी और भी बढ़ी है। जहां रुक – रुक कर सर्द हवाएं बह रही हैं। शाम से 13 किमी प्रति घंटा से सर्द हवाएं रहेंगी। आज कोहरे से राहत मिली है, लेकिन शीत लहर जैसा मौसम है। दिन में धूप न के बराबर रहेगी। पहाड़ी इलाकों में बर्फवारी से एनसीआर में भी गलन बढ़ती जा रही है। दिसंबर माह में एक वीक बचा है, ऐसे में रात का तापमान भी 6 डिग्री सेल्सियस के आसपा आ पहुंचा है। गाजियाबाद में आज बुध्वार का न्यूनतम तापमान 7 °C दर्ज किया गया। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 300 दर्ज किया गया है। वायु प्रदूषण में नोएडा देश में पहले नंबर पर है, इसके बाद दिल्ली दूसरे नंबर पर हैं। फिर गाजियाबाद की स्थिति है। आज दिन का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा। हवा की गति बढ़ने से कोहरा छंटने के साथ प्रदूषण भी कम हुआ है। 5 तक के स्कूलों में ऑनलाइन कक्षा जहां अगले आदेश तक प्री-नर्सरी, नर्सरी से कक्षा 5 तक की सभी कक्षाएं पूरी तरह ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएंगी। वहीं कक्षा 6 से 9 और कक्षा 11 की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में कराई जा रही है। 31 से सरकारी स्कूलों में अवकाश 31 दिसंबर से बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा। इनमें कक्षा एक से 8 वीं तक के स्कूल शामिल है। इन दिनों में और भी कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है। यह अवकाश 15 दिन का रहेगा। जिसके बाद मकर संक्रांति के बाद स्कूल ओपन होंगे। गाजियाबाद में ग्रेप 4 लागू Commission for Air Quality Management (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-4 को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। धीमी हवाओं और स्थिर मौसम की स्थिति के चलते पूरे क्षेत्र में स्मॉग की मोटी चादर छा गई है। इससे दृश्यता में भारी कमी आई है और लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा बढ़ गया है। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को अधिक सतर्क रहने की सलाह दी गई है। GRAP-4 लागू होने के साथ ही कई सख्त प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। गाजियाबाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि गाजियाबाद में ग्रेप -4 प्रभावी रूप से लागू कर दिया गया है। सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाए। दिल्ली और यूपी में आज सुबह शहरों का AQI


