Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। ये रोज नया रिकॉर्ड बना रही हैं। घरेलू वायदा बाजार में भी सोना तेजी के साथ ट्रेड करता दिखा है। इससे यह नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार सुबह सोने का वायदा भाव 0.27 फीसदी या 374 रुपये की तेजी के साथ 1,38,259 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा जनवरी में रेट कट करने की उम्मीदों से सोने की कीमतों में यह तेजी आ रही है। इसके अलावा डॉलर में गिरावट से भी सोने की डिमांड बढ़ रही है।
चांदी में जबरदस्त तेजी
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। घरेलू वायदा बाजार में चांदी के भाव भारी-भरकम उछाल के साथ ट्रेड करते दिखाई दिए। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार सुबह चांदी 1.69 फीसदी या 3,713 रुपये की बढ़त के साथ 2,23,366 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। यह चांदी का नया ऑल टाइम हाई है।
सोने का वैश्विक भाव
सोने की वैश्विक कीमतों में भी शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोने का भाव बुधवार सुबह 0.34 फीसदी या 15.30 डॉलर की बढ़त के साथ 4,521 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं गोल्ड स्पॉट इस समय 0.18 फीसदी या 8.06 डॉलर की बढ़त के साथ 4,492 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

चांदी का वैश्विक भाव
सोने के साथ ही चांदी की वैश्विक कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है। कॉमेक्स पर चांदी 3.80 फीसदी या 1.19 डॉलर की बढ़त के साथ 72.33 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, सिल्वर स्पॉट इस समय 1.19 फीसदी या 0.85 डॉलर की बढ़त के साथ 72.27 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।


