पानीपत में जीटी रोड स्थित ब्रांडेड कपड़ों के नामी शोरूम (Octave/Puma) में बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। आरोप है कि शोरूम का ही एक सेल्समैन धीरे-धीरे कपड़े व अन्य सामान चुरा ले गया। कंपनी ने ऑडिट कराया तो इस चोरी का खुलासा हुआ। चोरी करने के बाद सबूत मिटाने के लिए सेल्समेन सीसीटीवी की DVR भी ले गया। उसे कुछ दिन पहले ही काम पर रखा गया था। पुलिस ने शोरूम मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऑडिट में खुला चोरी का राज जानकारी के अनुसार, गोहाना मोड़ पर स्थित ‘ऑक्टेव पुमा’ (ARR Sons Retail Pvt Ltd) शोरूम के मैनेजर पवन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कैथल के खनौदा गांव का रहने वाला है। 13 और 14 दिसंबर को कंपनी की टीम द्वारा शोरूम का वार्षिक ऑडिट किया गया था। ऑडिट के दौरान स्टॉक रूम की जांच की गई तो भारी गड़बड़ी पाई गई। जांच मे पता चला कि स्टॉक रूम से नामी ब्रांड्स जैसे Levis, US Polo, Puma, Octave, Numerouno और Mufti के बड़ी मात्रा में रेडीमेड कपड़े गायब हैं। बैग में भरकर रोज ले जाता था कपड़े मैनेजर ने जब शोरूम के स्टाफ से पूछताछ की, तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। स्टाफ के अनुसार, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला सेल्समैन अरणव सचदेवा, जो इसी साल अप्रैल में काम पर लगा था, संदिग्ध गतिविधियों में शामिल था। आरोप है कि अरणव रोजाना ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने बैग में छिपाकर कपड़े बाहर ले जाता था। सबूत मिटाने के लिए DVR भी ले उड़ा हैरानी की बात यह है कि ऑडिट टीम के आने से ठीक एक दिन पहले, 12 दिसंबर को आरोपी अरणव शोरूम के स्टॉक रूम में लगी DVR (सीसीटीवी रिकॉर्डिंग डिवाइस) भी उखाड़कर ले गया, ताकि उसकी चोरी की करतूतें कैमरे में न पकड़ी जा सकें। जब मैनेजर ने उसे फोन कर जवाब मांगा, तो उसने टालमटोल की और फिर कभी शोरूम वापस नहीं आया। किशनपुरा चौकी पुलिस ने मैनेजर पवन कुमार की शिकायत के आधार पर आरोपी अरणव सचदेवा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 306 (अमानत में खयानत/चोरी से संबंधित) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की छानबीन में लगी है।


