सेंसेक्स में 100 अंक की तेजी:85,600 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी 26,200 के पार; मीडिया, मेटल और रियल्टी शेयर्स चढ़े, IT में गिरावट

सेंसेक्स में 100 अंक की तेजी:85,600 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी 26,200 के पार; मीडिया, मेटल और रियल्टी शेयर्स चढ़े, IT में गिरावट

हफ्ते को तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार, 24 दिसंबर को सेंसेक्स 100 अंक ऊपर 85,650 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 40 अंक की तेजी है, ये 26,220 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी है। निफ्टी के 50 में से 34 शेयर्स चढ़ें हैं। NSE के मीडिया, मेटल और रियल्टी इंडेक्स ऊपर हैं। IT में गिरावट है। ग्लोबल मार्केट में तेजी गुजरात किडनी के IPO में निवेश का आखिरी दिन गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के IPO का आज आखिरी दिन है। इस इश्यू के जरिए कंपनी 2,20,00,000 नए शेयर बेचकर 250.80 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी के शेयर्स 30 दिसंबर को इसके शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। कंपनी ने इस IPO का प्राइस बैंड 108 से 114 रुपए के बीच तय किया गया है। रिटेल निवेशक मिनिमम ₹14,592 से निवेश कर सकते हैं इस इश्यू के लिए रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 128 शेयर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹114 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो आपको 14,592 रुपए लगाने होंगे। वहीं रिटेल इनवेस्टर्स IPO के मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1,664 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं। इसके लिए उन्हें मैक्सिमम 1,89,696 रुपए का निवेश करना होगा। मंगलवार को DIIs ने ₹3,812 करोड़ के शेयर्स खरीदे कल बाजार फ्लैट बंद हुआ था हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी 23 दिसंबर को शेयर बाजार में करीब 400 अंक का उतार-चढ़ाव रहा। सेंसेक्स 43 अंक गिरकर 85,525 पर बंद हुआ। निफ्टी में 5 अंक की तेजी रही, ये 26,177 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 नीचे बंद हुए। इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एयरटेल में 1.5% तक गिरावट रही। ITC, अल्ट्राटेक सीमेंट और TMPV 1% बढ़कर बंद हुए। निफ्टी के 50 में से 26 शेयर्स गिरकर बंद हुए। NSE के IT, फार्मा और बैंकिंग सेक्टर में आज गिरावट रही। वहीं, FMCG, मीडिया और मेटल ऊपर बंद हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *