मैहर जिले में पेड़ काटने के काम पर गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। मृतक की पहचान मैहर के उदयपुर निवासी दीपक कुशवाहा (40) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मैहर सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां युवक को मृत पाया गया। अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और परिजनों ने मैहर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। मृतक के पिता लल्लू कुशवाहा (52) ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह करीब 8 बजे गांव का ही उदय लोधी युवक को पेड़ काटने के काम पर अपने साथ ले गया था। पेड़ से गिरने के बाद युवक की मौत शाम करीब 8 बजे, उदय लोधी के पिता चुन्नू लोधी ने परिजनों को सूचना दी कि पेड़ काटते समय युवक नीचे गिर गया था। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल मैहर लाया गया, जहां से सतना रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि युवक को जबरन काम पर ले जाया गया था। मृतक की पत्नी ने बताया कि मंगलवार सुबह ठेकेदार उनके घर आया और काम पर चलने का दबाव बनाया। मना करने पर धमकी दी गई और जबरदस्ती पति को साथ ले जाया गया। इसके बाद रात में उसकी मौत की सूचना मिली। मृतक के पिता ने किसी साजिश से किया इनकार हालांकि, पुलिस को दी गई प्रारंभिक सूचना में मृतक के पिता ने पेड़ से गिरने को ही मौत का कारण बताया है और किसी प्रकार के संदेह से इनकार किया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


