धौलपुर जिले के बसईडांग थाना क्षेत्र में सात क्यारी के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश अजीत ठाकुर गोली लगने से घायल हो गया। उसे पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साइबर सेल प्रभारी नरेंद्र सिंह और कांस्टेबल श्रीपाल को बसई डांग में सात क्यारी के पास कुछ बदमाशों के होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर बुधवार सुबह साइबर सेल के साथ डीएसटी प्रभारी घनश्याम सिंह, निहालगंज थाना और बसई डांग थाना पुलिस ने घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश अजीत ठाकुर के पैर में गोली लगी। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मौके से कई अन्य बदमाशों को भी घेर लिया है। इनमें 50 हजार रुपये का दूसरा इनामी कल्याण ठाकुर और 10 हजार रुपये का इनामी धीरा शामिल हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा अन्य बदमाशों की भी घेराबंदी जारी है।


