भोजपुर के तीयर थाना क्षेत्र के कटाई बोझ गांव में मंगलवार को एक हादसा हो गया। घर में बोरसी पर आग तापने के दौरान नौ महीने की गर्भवती महिला बुरी तरह झुलस गई। गंभीर रूप से झुलसी महिला को पहले इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। झुलसी महिला कटाई बोझ गांव निवासी अप्पू महतो की 22 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी है।पूजा कुमारी घर में अपनी बेटी के साथ बोरसी में पुआल जलाकर ठंड से बचने के लिए आग ताप रही थी। इसी दौरान अचानक उसका कपड़ा आग की चपेट में आ गया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। कपड़ों में आग लगते ही पूजा घबरा गई और खुद को बचाने के लिए पास खड़ी बेटी से दूर जाकर बाल्टी से अपने शरीर पर पानी डाला। परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल आग बुझाने के प्रयास के दौरान उसने जोर-जोर से चिल्लाकर परिजनों को आवाज दी, लेकिन तब तक आग से उसका शरीर बुरी तरह झुलस चुका था। महिला की चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद बेटी ने भी शोर मचाया, जिसके बाद परिजन दौड़कर वहां पहुंचे और किसी तरह बची हुई आग को बुझाया। इसके बाद परिजनों ने गंभीर रूप से झुलसी महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचाया। इधर, झुलसी महिला की मां चंद्रावती देवी ने बताया कि हादसा पूरी तरह से दुर्घटनावश हुआ है। उन्होंने बताया कि ठंड के कारण उनकी बेटी बोरसी पर आग ताप रही थी, तभी उसका कपड़ा आग पकड़ लिया। आग लगने के बाद पूजा ने खुद पर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आरा सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी चिकित्सक सौरभ कुमार ने बताया कि इस हादसे में गर्भवती महिला करीब 60 प्रतिशत से अधिक झुलस गई है। उन्होंने बताया कि महिला का शरीर कमर के नीचे अधिक झुलसा हुआ है, जबकि चेहरा और हाथ भी आग की चपेट में आए हैं। इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार देने के बाद महिला की गंभीर स्थिति और नौ महीने की गर्भावस्था को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। भोजपुर के तीयर थाना क्षेत्र के कटाई बोझ गांव में मंगलवार को एक हादसा हो गया। घर में बोरसी पर आग तापने के दौरान नौ महीने की गर्भवती महिला बुरी तरह झुलस गई। गंभीर रूप से झुलसी महिला को पहले इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। झुलसी महिला कटाई बोझ गांव निवासी अप्पू महतो की 22 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी है।पूजा कुमारी घर में अपनी बेटी के साथ बोरसी में पुआल जलाकर ठंड से बचने के लिए आग ताप रही थी। इसी दौरान अचानक उसका कपड़ा आग की चपेट में आ गया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। कपड़ों में आग लगते ही पूजा घबरा गई और खुद को बचाने के लिए पास खड़ी बेटी से दूर जाकर बाल्टी से अपने शरीर पर पानी डाला। परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल आग बुझाने के प्रयास के दौरान उसने जोर-जोर से चिल्लाकर परिजनों को आवाज दी, लेकिन तब तक आग से उसका शरीर बुरी तरह झुलस चुका था। महिला की चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद बेटी ने भी शोर मचाया, जिसके बाद परिजन दौड़कर वहां पहुंचे और किसी तरह बची हुई आग को बुझाया। इसके बाद परिजनों ने गंभीर रूप से झुलसी महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचाया। इधर, झुलसी महिला की मां चंद्रावती देवी ने बताया कि हादसा पूरी तरह से दुर्घटनावश हुआ है। उन्होंने बताया कि ठंड के कारण उनकी बेटी बोरसी पर आग ताप रही थी, तभी उसका कपड़ा आग पकड़ लिया। आग लगने के बाद पूजा ने खुद पर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आरा सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी चिकित्सक सौरभ कुमार ने बताया कि इस हादसे में गर्भवती महिला करीब 60 प्रतिशत से अधिक झुलस गई है। उन्होंने बताया कि महिला का शरीर कमर के नीचे अधिक झुलसा हुआ है, जबकि चेहरा और हाथ भी आग की चपेट में आए हैं। इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार देने के बाद महिला की गंभीर स्थिति और नौ महीने की गर्भावस्था को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।


