प्लेन क्रैश- लीबिया के सेना प्रमुख समेत 8 की मौत:तकनीकी खराबी के चलते हादसा; तुर्किये से लीबिया लौट रहे थे

प्लेन क्रैश- लीबिया के सेना प्रमुख समेत 8 की मौत:तकनीकी खराबी के चलते हादसा; तुर्किये से लीबिया लौट रहे थे

तुर्किये की राजधानी अंकारा से मंगलवार रात उड़ान भरने के कुछ देर बाद निजी जेट प्लेन क्रैश हो गया। इस हादसे में लीबिया के सेना प्रमुख जनरल मोहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई। लीबियाई अधिकारियों के मुताबिक, विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। यह लीबियाई सैन्य प्रतिनिधिमंडल अंकारा में तुर्किये के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने को लेकर उच्चस्तरीय बातचीत के लिए आया था और वापस लीबिया लौट रहा था। हादसे में मरने वालों में लीबिया के थल सेना प्रमुख जनरल अल-फितूरी घ्रैबिल, ब्रिगेडियर जनरल महमूद अल-कतावी, चीफ ऑफ स्टाफ के सलाहकार मोहम्मद अल-असावी दियाब, सैन्य फोटोग्राफर मोहम्मद ओमर अहमद महजूब और 3 क्रू मेंबर शामिल हैं। हादसे की 5 तस्वीरें… प्लेन ने आपात लैंडिंग का संकेत भेजा था लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुल-हामिद दबैबा ने फेसबुक पर बयान जारी कर जनरल अल-हद्दाद और अन्य अधिकारियों की मौत की पुष्टि की और इसे देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान बताया। तुर्किये के गृह मंत्री अली यरलीकाया के मुताबिक, विमान स्थानीय समय के मुताबिक रात करीब 8 बजे अंकारा के एसनबोगा एयरपोर्ट से उड़ा था और कुछ देर बाद संपर्क टूट गया। विमान ने हायमाना इलाके के पास आपात लैंडिंग का संकेत भेजा था, लेकिन इसके बाद कोई संपर्क नहीं हो सका। अंकारा एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद स्थानीय टीवी चैनलों पर जारी सीसीटीवी फुटेज में रात के आसमान में तेज रोशनी और विस्फोट जैसा दृश्य दिखा। विमान का मलबा अंकारा से करीब 70 किलोमीटर दक्षिण हायमाना जिले के एक गांव के पास मिला। हादसे के बाद अंकारा एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया और कई उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट पर भेजा गया। तुर्किये के न्याय मंत्रालय ने हादसे की जांच के लिए चार अधिकारियों की नियुक्ति की है। वहीं, लीबिया सरकार ने भी जांच में सहयोग के लिए अपनी टीम अंकारा भेजने का फैसला किया है। ——————— ये खबर भी पढ़ें… मेक्सिको में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश:7 की मौत, फुटबॉल ग्राउंड पर लैंडिंग की कोशिश में विमान फैक्ट्री की छत से टकराया मेक्सिको में मंगलवार को इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान एक प्राइवेट जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 3 लापता हैं। हादसे का शिकार हुआ प्राइवेट प्लेन सोमवार को अकापुल्को से तोलुका एयरपोर्ट जा रहा था। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *