रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, 76 यूनिट रक्त एकत्रित किया

रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, 76 यूनिट रक्त एकत्रित किया

लुधियाना| द रेड फाउंडेशन एनजीओ और प्रिंस भट्टी यूथ क्लब के संयुक्त प्रयास से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्वर्गीय प्रिंस भट्टी की मधुर स्मृति को समर्पित था। शिविर के दौरान कुल 76 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इसमें राजिंद्रा सरकारी अस्पताल, पटियाला और आयकाई अस्पताल, लुधियाना की विशेष मेडिकल टीमें शामिल थीं। द रेड फाउंडेशन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष निपुण शर्मा ने बताया कि स्वर्गीय प्रिंस भट्टी एक मिलनसार और समाज सेवा के प्रति समर्पित व्यक्तित्व थे। उनकी याद में रक्तदान जैसा पुनीत कार्य करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। कैम्प की शुरुआत प्रिंस भट्टी के भाई मलकीत सिंह ने रक्तदान करके की। मलकीत सिंह ने कहा मेरा भाई एक बेहतरीन इंसान और महान समाज सेवक था। उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए मैंने भी समाज सेवा का यह रास्ता चुना है। प्रिंस के माता पिता ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण ने आज भी उनके बेटे का नाम समाज में जीवित रखा है। अंत में नवनीत सिंह ने सभी रक्तदाताओं, सहयोगियों और मेडिकल टीम का इस नेक कार्य में सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। सभी रक्तदाताओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कैम्प को सफल बनाने में निपुण शर्मा, मलकीत सिंह, नवनीत सिंह, दविंदर सिंह, मंथन और लक्ष्य सचदेवा ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *