लुधियाना| राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने देश और प्रदेश के समूचे किसान समुदाय को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। यूनिवर्सिटी ने कहा कि किसानों की अथक मेहनत और समर्पण के कारण ही देश को खाद्य सुरक्षा मिली और ग्रामीण विकास की मजबूत नींव रखी जा सकी। किसान सच्चे राष्ट्र निर्माता हैं, जो दिन-रात परिश्रम कर देश की अर्थव्यवस्था और पोषण व्यवस्था को संभाले हुए हैं। यूनिवर्सिटी परिवार के प्रमुख डॉ. सतबीर सिंह गोसल ने कहा कि पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का योगदान ऐतिहासिक और क्रांतिकारी रहा है। वैज्ञानिक नवाचारों और शोध के माध्यम से यूनिवर्सिटी ने कृषि उत्पादन बढ़ाने, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और किसानों की आय व जीवन स्तर सुधारने में अहम भूमिका निभाई है।


