रात 8 बजे अचानक अवधपुरी में बंद हुई पीएनजी, 170 घरों के किचन ठप

अवधपुरी में मंगलवार रात 8 बजे उस समय अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, जब पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की सप्लाई अचानक बंद हो गई। करीब आधे घंटे तक चली इस बाधा के कारण इलाके के लगभग 170 घरों में रसोई से जुड़ा कामकाज पूरी तरह ठप हो गया। रात के समय गैस बंद होने से रहवासियों को खासा परेशान होना पड़ा। कई परिवारों ने वैकल्पिक इंतजाम किए तो कुछ ने होटलों से खाना मंगाया। सूचना मिलते ही थिंक गैस कंपनी के अधिकारी और तकनीकी अमला मौके पर पहुंचा। जांच में सामने आया कि इलाके में एक प्राइवेट वेंडर द्वारा नाले से जुड़ा खुदाई कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान भूमिगत पीएनजी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे गैस सप्लाई बाधित हुई। कंपनी अधिकारियों के मुताबिक, स्थिति को तुरंत नियंत्रित करते हुए करीब 30 मिनट में सप्लाई बहाल कर दी गई। सिर्फ 3% लोगों के पास पीएनजी भोपाल और आसपास के इलाकों के 39,373 घरों में पीएनजी कनेक्शन हैं। 180 किमी में पाइपलाइन बिछ चुकी है। शहर में करीब 23 हजार उपभोक्ता पीएनजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। भोपाल में कुल 7.5 लाख एलपीजी उपभोक्ता हैं। यानी सिर्फ 3% उपभोक्ता पीएनजी के हैं। एक साल में 50 हजार उपभोक्ता बढ़ेंगे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *