टीला जमालपुरा थाने में पदस्थ एसआई शाबिर खान पर एक युवक ने बिना कारण मारपीट का आरोप लगाया है। स्थानीय निवासी साहिलउद्दीन ने आरोप लगाया कि दो लोगों के बीच चल रहे आपसी विवाद के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस उसे थाने लेकर आ गई थी। यहां उसे बुरी तरह से पीटा गया। साहिलउद्दीन के मुताबिक विवाद के समय वह दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे ही हिरासत में ले लिया। बुरी तरह से पीटने के बाद पुलिस ने उससे कहा कि गलतफहमी में उसे पकड़ लिया था। इसके बाद उसे सॉरी बोलकर छोड़ दिया गया। साहिलउद्दीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


