क्राइम रिपोर्टर | जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के सलेमपुर सेरथुआ निवासी एक महिला के खाते थे साइबर फ्रॉड ने 60500 रुपए की अवैध तरीके से निकासी कर ली। इसे लेकर महिला शोभा कुमारी ने साइबर थाना में आवेदन दी है। आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि एक व्यक्ति का फोन आया था। फोन करने वाला अपने आप को नटराज पेंसिल कंपनी का अधिकारी बता रहा था। उसने इस कंपनी में नौकरी का प्रलोभन दिया और कहा कि आई कार्ड बनाने के लिए पहले 650 रुपए लगेंगे फिर आपके खाते में 15000 रुपए आ जाएंगे। जैसे ही उसके द्वारा दिए गए नंबर पर 650 रुपए भेजी,उसके कुछ ही देर बाद खाते से 60500 की निकासी का मैसेज प्राप्त हुआ। उसके बाद उस नंबर पर संपर्क नहीं हुआ। फिलहाल साइबर थाना की पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। क्राइम रिपोर्टर | जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के सलेमपुर सेरथुआ निवासी एक महिला के खाते थे साइबर फ्रॉड ने 60500 रुपए की अवैध तरीके से निकासी कर ली। इसे लेकर महिला शोभा कुमारी ने साइबर थाना में आवेदन दी है। आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि एक व्यक्ति का फोन आया था। फोन करने वाला अपने आप को नटराज पेंसिल कंपनी का अधिकारी बता रहा था। उसने इस कंपनी में नौकरी का प्रलोभन दिया और कहा कि आई कार्ड बनाने के लिए पहले 650 रुपए लगेंगे फिर आपके खाते में 15000 रुपए आ जाएंगे। जैसे ही उसके द्वारा दिए गए नंबर पर 650 रुपए भेजी,उसके कुछ ही देर बाद खाते से 60500 की निकासी का मैसेज प्राप्त हुआ। उसके बाद उस नंबर पर संपर्क नहीं हुआ। फिलहाल साइबर थाना की पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


