ग्वालियर में हाई अलर्ट में लूट:बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर छात्रा को रोका, सोने की चेन, टॉप्स लूट ले गए

ग्वालियर में हाई अलर्ट में लूट:बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर छात्रा को रोका, सोने की चेन, टॉप्स लूट ले गए

ग्वालियर में मंगलवार शाम को चेन व टॉप्स लूट की वारदात हो गई। आईपीएस इंस्टीट्यूट की छात्रा एक्टिवा से कैंसर पहाड़ी होते हुए आ रही थी। बाइक सवार तीन बदमाशों ने कैंसर हिल्स कैफे के पास उसे ओवरटेक कर रोका और धमकाकर सोने की चेन, कान के टॉप्स लूटकर ले गए हैं। बाइक सवार बदमाश चेहरे पर नकाब पहने हुए थे। बदमाशों के भाग जाने के बाद छात्रा ने लूट की खबर परिजन और पुलिस को दी। कंपू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि देश के गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आ रहे हैं। ऐसे में उनके आगमन के ठीक एक दिन पहले लूट की वारदात हाई अलर्ट में चूक नजर आ रही है। पुलिस ने चेन स्नेचिंग का मामला दर्ज कर लिया है। एक्टिवा पर सवार होकर घर के लिए निकली थी
शहर के फालका बाजार में व्यवसायी अनिल कुमार की बेटी प्रिया कुमार शिवपुरी लिंक रोड स्थित आईपीएस इंस्टीट्यूट में इंजीनियरिंग की छात्रा है। मंगलवार को वह संस्थान से पढ़ाई करने के बाद अपनी एक्टिवा पर सवार होकर घर के लिए निकली थी। शाम 5 बजे के लगभग वह कैंसर पहाड़िया होते हुए कंपू की ओर आ रही थी। अभी वह कैंसर हिल्स कैफे के पास पहुंची थी कि तभी बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोका और धमकाने लगे। बदमाशों ने कहा कि जो भी सामान है वह दे दो, नहीं तो यहीं मार डालेंगे। इस दौरान एक बदमाश कट्‌टा निकालने की बात भी कह रहा था। इससे घबराकर छात्रा ने गले में पहनी सोने की चेन और कान के टॉप्स उतारकर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों को दे दिए हैं। बदमाशों के भागते ही छात्रा ने दी पुलिस को सूचना
घटना के बाद छात्रा ने परिजन और कंपू थाना पुलिस को सूचना दी। हाई अलर्ट में लूट का पता चलते ही पुलिस मौेके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। रात तक पुलिस घटना को छुपाए भी रही, लेकिन रात को मामला दर्ज होते ही खबर सार्वजनिक हो गई है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में आसपास लगे CCTV कैमरे भी खंगाले हैं। फिलहाल कोई फुटेज नहीं मिला है। टीआई कंपू अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि एक छात्रा से बाइक सवार बदमाश धमकाकर चेन व टॉप्स ले गए हैं। मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *