मेरठ में क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर जहां जबरदस्त तैयारी चल रही है, वहीं पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालों से सख्ती से निपटने की तैयारी की गई है। इसके लिए पुलिस अफसरों को ब्रीफ किया जा चुका है। चर्च से लेकर सड़कों तक सुरक्षा का मजबूत जाल बुना गया है। SSP डाक्टर विपिन ताडा ने बताया कि जनपद में जितने भी प्रार्थना स्थल हैं, सभी की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। जिम्मेदार लोगों से बात की गई है ताकि किसी तरह की अव्यवस्था अथवा कानून का उल्लंघन ना हो। यहां तक स्पष्ट कर दिया गया है कि अगर किसी को कोई कार्यक्रम करना है तो वह पुलिस से अनुमति जरूर ले। पार्किंग पर किया गया खासा फोकस SSP ने बताया कि क्रिसमस से कार्यक्रमों का दौर शुरु हो जाता है और नये साल तक चलता है। ऐसे में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों को बता दिया गया है कि वह अपने यहां पार्किंग आदि के पुख्ता इंतजाम करें ताकि ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित ना हो। ऐसी स्थिति में अगर कहीं लापरवाही मिलती है तो पुलिस कार्यवाही को मजबूत होगी। निगरानी के करें जाए पुख्ता इंतजाम करीब 30 से ज्यादा ऐसे स्थान हैं, जहां कार्यक्रम आयोजित होते हैं। सभी से मीटिंग की जा चुकी है। सुरक्षा पर चर्चा हो चुकी है। स्पष्ट कर दिया गया है कि वह अपने यहां आने जाने वालों की सुरक्षा का विशेष प्रबंध करें। कार्यक्रम स्थलों की निगरानी के लिए CCTV कैमरों की व्यवस्था हो और कंट्रोल रूम जरूर बनाया जाए। हर दिन दो घंटे गश्त बढ़ाई गई क्रिसमस को न्यू ईयर सेलिब्रेशन का होमवर्क माना जा रहा है। क्रिसमस पर भी काफी कार्यक्रम होते हैं। ईसाई समुदाय के लोग बड़ी संख्या में इन कार्यक्रमों में शामिल होते हैं। युवाओं में भी अलग ही उत्साह दिखाई देता है। ऐसे में कुछ शरारती तत्व माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं। ऐसे लोगों से निपटने के लिए सभी CO को रात में 9 से 11 गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। ड्रंक और ड्राइव को लेकर भी अफसरों से सख्ती बरतने के लिए कहा गया है।


