कानपुर के रावतपुर के गुरुदेव में तेज़ रफ्तार ट्रक ने एक स्कूटी सवार को युवती को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवती उछल कर 10 फीट दूर जा गिरी। इसके बाद चालक स्कूटी को रौंदते हुए भागने लगा। तभी लोगों ने उसे घेरने का प्रयास किया। कुछ दूर जाकर ट्रक को छोड़कर चालक फरार हो गया। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी डीएन अग्निहोत्री ने बताया कि बेटी अंजलि अग्निहोत्री बड़ा चौराहा स्थित आईएमए में ब्लड बैंक में जॉब करती है। वह रात करीब 10 बजे वहां से घर आ रही थी। तभी गुरुदेव पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बेटी उछल कर सड़क पर गिर गई। जब राहगीरों ने चालक को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने ट्रक दौड़ा दिया। स्कूटी को रौंदता हुआ भागने लगा। आरोपी चालक कुछ दूरी पर ट्रक को खड़का कर फरार हो गया। राहगीरों ने फोन से घटना कि जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती के घरवालों को सूचना दी। युवती को हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी रावतपुर मनोज मिश्रा ने बताया कि युवती को हैलट मे इलाज चल रहा है। ट्रक को थाने लाया गया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कि जाएगी।


