पीलीभीत में भीषण शीतलहर और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को बुधवार, 24 दिसंबर को बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यह आदेश जनपद के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के विद्यालयों पर अनिवार्य रूप से लागू होगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अत्यधिक ठंड और घने कोहरे के कारण छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी गई है कि लापरवाही बरतने वाले विद्यालयों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पीलीभीत और आसपास के तराई क्षेत्रों में पिछले तीन से चार दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जनपद में न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के कारण गलन बढ़ गई है। सुबह और रात के समय दृश्यता लगभग शून्य तक पहुंच रही है, जिससे सड़क यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सोमवार और मंगलवार को भी जनपद में ‘कोल्ड डे’ जैसे हालात बने रहे। दिन में धूप निकलने के बावजूद बर्फीली हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार बुधवार को भी ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है। बुधवार सुबह जनपद में घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन अधिकतम तापमान लगभग 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण तराई जिलों में शीत लहर का प्रकोप जारी रहने की संभावना है, हालांकि दिन में आसमान साफ रहने और हल्की धूप निकलने के आसार जताए गए हैं।


