प्रयागराज में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी के अवसर पर 23 दिसंबर को क्षेत्रीय अभिलेखागार, संस्कृति विभाग द्वारा अभिलेख प्रदर्शनी और परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भूतपूर्व सैनिक श्याम सुंदर सिंह पटेल और हाईकोर्ट के एडिशनल चीफ काउंसिल लेखराज पटेल ने किया। प्रदर्शनी में अटल जी के जीवन से जुड़े दुर्लभ चित्र, कविताएं, अखबारों की कतरनें, संयुक्त राष्ट्र में दिए गए हिंदी भाषण, परमाणु परीक्षण, एपीजे अब्दुल कलाम के साथ तस्वीरें और प्रधानमंत्री पद की शपथ से जुड़े चित्र प्रदर्शित किए गए। परिचर्चा में वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेई के जीवन, संघर्ष और देश के लिए उनके योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छात्र, शिक्षक, साहित्यकार और संस्कृति विभाग के कलाकार मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय अभिलेखागार प्रभारी गुलाम सरवर ने किया और संचालन हरिश्चंद्र दुबे ने किया।


