न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए आखिरी टेस्ट के बाद चर्चा का केंद्र जैकब डफी बने हुए हैं और अब उनकी तारीफ भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी खुलकर की। मुकाबले के पांचवें दिन डफी की घातक गेंदबाज़ी ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया और न्यूजीलैंड को तीन मैचों की सीरीज़ में 2-0 से जीत दिलाई।
बता दें कि माउंट माउंगानुई में खेले गए इस टेस्ट में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 462 रनों का असंभव लक्ष्य मिला था। जवाब में पूरी टीम 138 रन पर ढेर हो गई। इस पारी में जैकब डफी ने 5 विकेट देकर सिर्फ 42 रन खर्च किए और कैरेबियाई बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ दी। गौरतलब है कि यह इस सीरीज़ में डफी का तीसरा पांच विकेट हॉल रहा।
मौजूद जानकारी के अनुसार, इस प्रदर्शन के साथ ही डफी ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में न्यूजीलैंड के महान गेंदबाज़ रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। डफी ने 2025 में अब तक 81 अंतरराष्ट्रीय विकेट झटके हैं, जबकि हेडली के नाम यह आंकड़ा 80 का था। पूरी सीरीज़ में डफी ने 23 विकेट लिए, जो न्यूजीलैंड के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अभियान की शानदार शुरुआत मानी जा रही है।
मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर डफी की जमकर सराहना की। उन्होंने लिखा कि 2025 डफी के करियर का सबसे बड़ा साल साबित हो रहा है। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत, स्ट्राइक रेट और मैन ऑफ द सीरीज़ का प्रदर्शन काबिले-तारीफ है। अश्विन ने यह भी याद दिलाया कि डफी मौजूदा समय में टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज़ हैं और इस साल उन्होंने टी20 में भी 50 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। अश्विन के मुताबिक 31 साल की उम्र में डफी अपने करियर के शिखर पर खेल रहे हैं और आईपीएल में आरसीबी द्वारा उन्हें बेस प्राइस पर खरीदना एक शानदार सौदा साबित हो सकता है।
पांचवें दिन की बात करें तो सुबह मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा था, लेकिन डफी ने नई गेंद से आते ही आक्रमण किया। उन्होंने पहले वेस्टइंडीज के टॉप स्कोरर ब्रैंडन किंग को आउट किया और फिर एथनाज़, जस्टिन ग्रीव्स और कप्तान रोस्टन चेज़ को बेहद कम रन पर पवेलियन भेज दिया। आखिरी विकेट भी डफी ने ही लिया और न्यूजीलैंड ने 323 रन की बड़ी जीत दर्ज की।


