रामपुर के खुशहालपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुए इस विवाद में एक पक्ष के पांच लोगों पर दूसरे पक्ष के देवर-भाभी को लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगा है। घायल देवर-भाभी ने टांडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां दोनों को सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया गया है। जिला अस्पताल में भर्ती घायल देवर-भाभी ने मीडिया को बताया कि गांव में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग अपनी तरफ सड़क बनवाने के साथ-साथ उनकी ओर भी अधिक सड़क का निर्माण करवा रहे थे। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। आरोप है कि विरोध करने पर उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ितों ने बताया कि घटना की सूचना देने के बाद पुलिस ने उन्हें थाने बुलाकर शिकायत दर्ज की और मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा। टांडा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।


