पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर तरनतारन जिले में पुलिस ने ड्रग तस्करों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत विभिन्न सब-डिवीजनों में टीमें भेजी गईं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और एयरक्राफ्ट एक्ट के तहत कुल 5 मामले दर्ज किए हैं। इस कार्रवाई में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से कुल 545 ग्राम हेरोइन, ₹2600 ड्रग मनी, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 9 एमएम की दो पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। 2 पिस्टल समेत 545 ग्राम हेरोइन बरामद सिटी तरनतारन सब-डिवीजन के थाना झबाल पुलिस ने केस नंबर 231 के तहत सुखविंदर सिंह उर्फ कालू को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 9 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसी तरह, थाना भिखीविंड में दर्ज केस नंबर 221 में मनी कुमार को गिरफ्तार कर 6 ग्राम हेरोइन और ₹1300 ड्रग मनी जब्त की गई। थाना खालड़ा में केस नंबर 285 के तहत 508 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके अतिरिक्त, सीआईए स्टाफ तरनतारन ने सदर पट्टी थाने में आर्म्स एक्ट के तहत केस नंबर 225 दर्ज किया। इसमें गुरलाल सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 9 एमएम की 2 पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।


